टोल प्लाज़ा पर प्रदर्शन करने की जगह कैप्टन की कोठी सामने धरना लगाएं बिट्टू व आशू : चीमा

चंडीगढ़, 9 मार्च (अ.स.): पंजाब के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु और लुधियाना से संसद सदस्य स. रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा लाडोवाल टोल प्लाज़ा पर किए गए ड्रामे बारे बोलते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि चुनाव से पहले ऐसे स्टंट करने की जगह आशू और स. बिट्टू लोगों को टोल प्लाज़ा की लूट से बचाने के लिए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की कोठी के बाहर धरना लगाएं। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि वोटरों को बेवकूफ बनाने के मनसूबे के साथ कांग्रेसी नेता ड्रामे करने पर उतर आए हैं।  चीमा ने कहा कि राज्य में कांग्रेसी मंत्री और संसद सदस्य द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ हंगामा करके सिद्ध कर दिया है कि सरकार में किसी की सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में टोल-प्लाज़ा की लूट तो लम्बे समय से जारी है फिर कांग्रेसी नेताओं को चुनाव से पहले ही क्यों इसकी याद आई। इस संबंधी  विरोधी पक्ष की उप नेता और विधायक सर्वजीत कौर माणूके ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार हर फ्रंट पर फेल हो चुकी है।