आईएस में शादी करने वाली बहनें गंवा सकती हैं ब्रिटिश नागरिकता

लंदन, 10 मार्च (भाषा) : लंदन में रहने वाली पाकिस्तानी मूल की दो बहनें सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह के सदस्यों से शादी करने के कारण ब्रिटिश नागरिकता गंवा सकती हैं। रीमा इकबाल और उनकी बहन जारा के पांच बेटे हैं जिनकी उम्र आठ साल से कम है। उन्हें सीरिया के एक बंधक शिविर में रखा गया है। ‘सन्डे टाइम्स’ ने कानूनी सूत्रों के हवाले से कहा कि पूर्वी लंदन में रहने वालीं इकबाल बहनें आईएस आतंकवादी समूह के सदस्यों से शादी करने पर ब्रिटिश नागरिकता का अधिकार गंवा चुकी हैं। दोनों के माता-पिता का ताल्लुक पाकिस्तान से है, इसलिए ब्रिटेन का गृह कार्यालय दलील देगा कि वे पाकिस्तानी नागरिकता की पात्र हैं। हालांकि उनके पांचों बेटे ब्रिटिश नागरिक बने रह सकते हैं। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों बहनें शादी के बाद 2013 में लंदन से सीरिया गयी थीं।