जाखड़ बताएं कि अब निजी बिजली कम्पनियों के खिलाफ क्यों नहीं बोलते : भगवंत मान

चंडीगढ़, 10 मार्च (अजीत ब्यूरो): आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान व सांसद भगवंत मान ने ‘बिजली आंदोलन’ में लोगों की लामबंदी की प्रशंसा करते कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में जब लोग एकजुट होकर जुड़ते हैं तो बड़े-बड़े तख्त हिल जाते हैं। ‘बिजली आंदोलन’ के लिए लोगों की लामबंदी ने सरकार को झुका लिया है, परन्तु यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार निजी बिजली कम्पनियों के साथ पिछली बादल सरकार द्वारा किये अति महंगे इकरारनामे रद्द करके लोगों को महंगी बिजली दरों से निजात नहीं दिला दे। भगवंत मान ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार ने पिछली सरकार वाला रास्ता पकड़ लिया है। बादलों द्वारा सस्ती बिजली पैदा करने वाले सरकारी थर्मल प्लांटों की बलि लेकर दूसरे थर्मल प्लांटों से बेहद महंगी बिजली खरीदने के 25-25 वर्ष के समझौते अपनी हिस्सेदारी बंधा कर किये गए थे।