किसान जत्थेबंदी उगराहां ने पीएनबी ब्रांच रोड़ीकपूरा से किसानों के चेक वापस करवाए

जैतों, 11 मार्च - (गुरचरण सिंह गाबड़िया, निजी पत्र प्रेरक) - भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां जिला फरीदकोट के अधिकारियों और सदस्यों ने पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच गांव रोड़ीकपूरा और ईस्ट-वेस्ट फाइनेंस कंपनी से क्लीयरेंस वापस करवाई गई। जत्थेबंदी के जिला प्रधान जसपाल सिंह नंगल ने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों ने बैंकों में चैक दिए हुए हैं। वह तुरंत जत्थेबंदी के पास अपने खाते नंबर और बैंक की ब्रांच संबंधी अवगत करवाया। उन्होंने बताया है कि किसानों के मुद्दे और किसानों के चेक वापस करवाने के लिए 7  किसान जत्थेबंदियां की तरफ से लुधियाना में किये संघर्ष उपरांत जत्थेबंदियों की हुई जीत का नतीजा है। गांव रोड़ीकपूरा की इकाई के प्रधान बलविन्दर सिंह (बिन्दा), उप-प्रधान अमरजीत सिंह, इकाई महासचिव लाभ सिंह खालसा ने बताया है कि उक्त जीत की कड़ी के अंतर्गत गांव रोड़ीकपूरा से शुरुआत की गई है और अन्य ब्रांचों तक पहुंचकर किसानों के चेक वापस करवाने का सिलसिला आरंभ कर दिया है। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच गांव रोड़ीकपूरा के मैनेजर कृष्ण कुमार गर्ग ने बताया है कि करीब 5 किसानों के चेक जत्थेबंदी के नेताओं की मौजूदगी में किसानों को वापस किये गए हैं।