इमरान-बाजवा की मुलाकात, सुरक्षा स्थिति पर चर्चा

इस्लामाबाद, 11 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात कर देश में सुरक्षा स्थिति पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता के अनुसार बैठक के दौरान दोनों ने देश की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि श्री खान और श्री बाजवा ने प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ की गयी कार्रवाई और पाकिस्तान के वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की कार्रवाई योजना को क्रियान्वित किए जाने के लिए उठाये गये कदमों पर भी चर्चा की।