पंजाब डैमोक्रेटिक अलायंस की 12 लोकसभा सीटों पर बनी सहमति

चंडीगढ़, 11 मार्च (विक्रमजीत सिंह मान): आज चंडीगढ़ में हुई एक बैठक के दौरान पंजाब एकता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, लोक इन्साफ पार्टी, डा. धर्मवीर गांधी के नेतृत्व वाले पंजाब मंच, सी.पी.आई. व मंगत राम पासला के नेतृत्व वाले आर.एम.पी. द्वारा महागठबंधन बनाकर पंजाब डैमोक्रेटिक अलायंस के बैनर तले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की गई। बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए सुखपाल सिंह खैहरा ने बताया कि गठबंधन की 12 लोकसभा सीटों पर सहमति बन गई है जबकि संगरूर लोकसभा सीट पर अभी फैसला सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि सीपीआई व आरएमपीआई वीपीडीए में शामिल हो गए हैं। बैठक में फैसला लिया गया कि बहुजन समाज पार्टी को आनंदपुर साहिब, जालन्धर व होशियारपुर लोकसभा सीटें, पंजाब एकता पार्टी को बठिंडा, फरीदकोट व खडूर साहिब, लोक इन्साफ पार्टी को लुधियाना, अमृतसर व फतेहगढ़ साहिब, पंजाब मंच को अकेली पटियाला सीट, सीपीआई को फिरोज़पुर, आरएमपीआई को गुरदासपुर सीट दी गई है। हालांकि गठबंधन नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने बठिंडा लोकसभा सीट बारे पूछे जाने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया परंतु उनका इस सीट पर चुनाव मैदान में उतरना लगभग तय माना जा रहा है। खैहरा ने कहा कि गठबंधन गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबी व बहबल कलां गोलीकांड में न्याय यकीनी बनाने के लिए अपना संघर्ष जारी रहेगा और दोषियों को सज़ा दिलाई जाएगी।
महागठबंधन द्वारा 7 सीटों पर उम्मीदवारोें की घोषणा
डा. धर्मवीर गांधी 
पटियाला
बीबी परमजीत कौर खालड़ा खडूर साहिब
मनविंदर सिंह ज्ञासपुरा
श्री फतेहगढ़ साहिब
मास्टर बलदेव सिंह जैतो फरीदकोट
विक्रम सिंह सोढी
श्री आनंदपुर साहिब
चौधरी खुशी राम पूर्व आईएएस
होशियारपुर
बलविंदर कुमार
जालन्धर।