भाई दलेर सिंह डोड आल इंडिया सिख स्टूडैंट फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त

फरीदकोट, 11 मार्च (अ.स.): आल इंडिया सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन का विशेष अधिवेशन फैडरेशन के संरक्षक भाई परमजीत सिंह खालसा की अध्यक्षता में गुरुद्वारा हरिंदरा नगर में हुआ। इस एजलास में सर्वसम्मति से भाई दलेर सिंह डोड फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर भाई खालसा व अन्य नेताओं ने मौजूदा समय में पंथक व राजनीतिक हालातों के अलावा सिख संस्थाओं के मान-सम्मान को पहुंची ठेस संबंधी विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए जिनमें भाई हरजीत सिंह जम्मू एवं कश्मीर, भाई सिमरनजीत सिंह राजस्थान, भाई हरपाल सिंह जौहल पश्चिम बंगाल, भाई रविंदरपाल सिंह उत्तर प्रदेश, भाई अवतार सिंह माकन दिल्ली, भाई अमरजीत सिंह विर्क उत्तराखंड, भाई सतवीर सिंह गोल्डी छत्तीसगढ़, भाई सर्बजीत सिंह अरोड़ा हरियाणा, अजीत सिंह असम, भाई सुरजीत सिंह मध्य प्रदेश, भाई सर्बजीत सिंह महाराष्ट्र नियुक्त किए गए। फैडरेशन ने पंजाब में माझा ज़ोन के प्रभारी भाई सतनाम सिंह काहलों, मालवा ज़ोन 1 के भाई वरिंदरपाल सिंह खालसा, मालवा ज़ोन 2 के भाई परमजीत सिंह जग्गी, मालवा ज़ोन-3 के भाई कुलदीप सिंह खालसा, दोआबा ज़ोन भाई चरनजीत सिंह होशियारपुर को नियुक्त किया गया। इसके अलावा भाई हरप्रीत सिंह खालसा संगठन सचिव, भाई कुलदीप सिंह घल्लखुर्द को प्रैस सचिव नियुक्त किया गया। फैडरेशन के प्रमुख प्रवक्ता भाई बलविंदर सिंह रोडे को बनाया गया है। फैडरेशन के कानूनी विंग में एडवोकेट बलविंदर सिंह सूरी सुप्रीम कोर्ट, एडवोकेट सुखबीर सिंह मत्तेवाल हाईकोर्ट, एडवोकेट सुखविंदर सिंह राय शामिल किए गए हैं। आज के अधिवेशन में भाई मेजर सिंह खालसा, भाई बलविंदर सिंह रोडे, भाई मिक्कर सिंह कंग यूएसए, भाई सुखविंदर सिंह, बाबा अवतार सिंह साधांवाले ने फैडरेशन के इतिहास व पंथ के प्रति निभाई सेवाओं संबंधी युवाओं को अवगत करवाया। मंच संचालन की भूमिका भाई जसपाल सिंह इस्लाममरीज़ ने निभाई। अंत में परमजीत सिंह खालसा व बाबा अवतार सिंह साधांवाला ने सिरोपा देकर फैडरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष दलेर सिंह डोड को सम्मानित किया।