बिजली मुलाज़िम एकता मंच पंजाब द्वारा आज पटियाला में दिया जाने वाला धरना स्थगित

बंडाला, 11 मार्च (अ.स.): इम्प्लाइज़ फैडरेशन पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के प्रदेश प्रैस सचिव प्रताप सिंह सुक्खेवाला व फैडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जसवंत सिंह पन्नू ने प्रैस को जारी किए संयुक्त बयान में कहा कि बिजली मुलाज़िम एकता मंच पंजाब की हुई बैठकों मौके पावरकाम मैनेजमैंट द्वारा मांगें न लागू करने के विरोध में 5 मार्च तक मंडल स्तर के अर्थी फूंक प्रदर्शन कर मैनेजमैंट को स्वीकृत मांगें लागू करवाने के लिए संघर्ष किया गया था, अब इसी शृंखला के तहत आज 12 मार्च को पटियाला मुख्यालय समक्ष बिजली कर्मचारी काले कपड़े पहनकर रोष प्रदर्शन करने वाले थे कि पावरकाम मैनेजमैंट ने बिजली मुलाजिम एकता मंच पंजाब की लीडरशि को पत्र नम्बर 5401/ तिथि 11.3.19 के अनुसार 23.5.19 के बाद बैठक देकर पे बैंड सहित सभी स्वीकृत मांगें लागू करने का लिखित पत्र देकर आश्वासन देने व बिजली मुलाजिम एकता मंच पंजाब ने आज 12 मार्च को दिया जाने वाला धरना 23 मई तक वापिस लेने का फैसला किया है।