अब तय करना है कि गांधी का हिंदुस्तान चाहिए या गोडसे का : राहुल

नई दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला और कहा कि लोगों को तय करना है कि उन्हें गांधी का हिंदुस्तान चाहिए या फिर गोडसे का। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि इस लोकसभा चुनाव के बाद देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि पांच साल पहले देश में एक चौकीदार आया और कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आया हूं, मेरा 56 इंच का सीना है। अब किसी से भी पूछ लीजिए चौकीदार क्या है तो वह बता देगा कि चौकीदार चोर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के साथ भारत रोज़गार सृजन के मामले में चीन से स्पर्धा शुरू कर देगा।