बालाकोट हमला चुनाव जीतने के मकसद से ही किया गया : फारूक 

श्रीनगर, 11 मार्च (भाषा) : नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार को गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने लोकसभा चुनाव जीतने के ‘एकमात्र उद्देश्य’ के साथ पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले के आदेश दिए। श्रीनगर से सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा सभी मोर्चों पर ‘विफल’ रही और यह पूरी तरह माना जा रहा था कि चुनाव से पहले पाकिस्तान के साथ लड़ाई या टकराव होगा ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ‘अवतार’ के रूप में सामने आए जिसके बिना भारत का गुजारा हो ही नहीं सकता। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि यह सर्जिकल स्ट्राइक पूरी तरह से चुनाव के लिए, केवल चुनाव के उद्देश्य से की गई। हमने करोड़ों रुपये मूल्य का विमान गंवा दिया। शुक्र है कि भारतीय वायु सेना का पायलट जीवित बच गया और सम्मान के साथ पाकिस्तान से लौट आया।