भगवंत मान ने किया चुनाव संहिता का उल्लंघन, नोटिस जारी

मोगा,12 मार्च - लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद अलग-अलग पार्टियां अपने वोटरों को लुभाने के लिए नुक्कड़ मीटिंग और रैलियां कर रहे है। इसी को लेकर बीते दिन संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान की ओर से मोगा जिले के छह गांवों में नुक्कड़ मीटिंगें की गई। इस दौरान मान द्वारा जिले के दो गांवों में सरकारी स्थानों पर नुक्कड़ मीटिंगें की गई। इसको लेकर मोगा के डिप्टी कमिश्नर सन्दीप हंस ने 'आप' को नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि मतदान के ऐलान के बाद पूरे देश में चुनाव संहिता लागू हो गई है और चुनाव कमीशन के आदेश के मुताबिक इस दौरान कोई भी चुनाव बैठक या रैली सरकारी जगह पर नहीं की जा सकती।