बच्चा हवाईअड्डे पर भूलने से विमान की आपात लैंडिंग


दुबई, 12 मार्च (वार्ता) : आम तौर पर विमान की आपात लैंडिंग किसी प्रमुख आपातकालीन स्थिति या किसी अनहोनी घटित होने पर ही होती है पर एक मां के अपने बच्चे को हवाई अड्डे पर ही भूल जाने के कारण एक विमान की आपात लैंडिंग कराने का मामला सामने आया है। यह घटना सऊदी अरब के एक विमान के साथ इस सप्ताहांत में हुई जब विमान में सवार एक महिला यात्री के अपने बच्चे के हवाई अड्डे पर ही भूल आने के कारण विमान को वापस लौटाकर यहां हवाईअड्डे पर वापस आना पड़ा। सऊदी निवासी महिला ने जेद्दा से कुवालालंपुर जा रहे विमान संख्या एसवी 832 के चालक दल के सदस्यों से शिकायत की कि वह अपने बच्चे को किंग अब्दुल अजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बोर्डिंग इलाके में ही भूल कर आ गई है तो विमान को वापस लौटा कर लाया गया।