अब खैहरा को स्पष्टीकरण देना ही पड़ेगा


चंडीगढ़, 12 मार्च (एन.एस. परवाना): पंजाबी एकता पार्टी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैहरा को पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह को अब यह स्पष्टीकरण देना ही पड़ेगा कि क्यों न उन्हें विधायक पद से दल बदलू विरोधी कानून के अधीन अयोग्य ठहरा दिया जाए? स्पीकर की हिदायत पर राज्य विधानसभा की सचिव शशि लखनपाल मिश्रा ने टैलीफोन पर खैहरा को कल स्वयं सूचना दी कि 20 दिनों के भीतर आप मिलकर या लिखित रूप में जवाब दें कि ‘आपने आम आदमी पार्टी की प्राइमरी लीडरशिप से इस्तीफा देकर पंजाबी एकता पार्टी बना ली है’ जिस कारण आपके विरुद्ध 2 याचिकाएं चल रही हैं, जिनके बारे फैसला करना है। यह तीसरा 20 दिनों का नोटिस गत दिवस जारी किया गया है। ज्ञात रहे कि खैहरा पहले ही सचिव साहिबों से मिलकर यह विश्वास दिलाकर आए हैं कि मेरा स्टाफ अब यह नोटिस वापस नहीं करेगा और इसे वसूल कर लेगा। यह सारी कानूनी व कागज़ी कार्रवाई मुकम्मल होने के बाद ही स्पीकर अपना फैसला सुनाएंगे कि याचिकाएं रद्द की जाएं या स्वीकार?