सिख अमरीकी नागरिकों ने कहा : पाकिस्तान के साथ तनाव न बढ़ाए भारत

वाशिंगटन, 13 मार्च (भाषा) : अमरीका में रहने वाले सिख अमरीकी नागरिकों ने भारत सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिये कहा है कि पुलवामा आतंकवादी हमले की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे के कार्य पर असर नहीं पड़े। यहां भारतीय दूतावास में इस संबंध में ज्ञापन सौंपने के लिये अमरीका के विभिन्न हिस्सों से आये प्रमुख सिख-अमरीकी नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को वाशिंगटन डीसी में एकत्रित हुआ था। कैलिफोर्निया स्थित यूनाइटेड सिख मिशन के बैनर तले प्रतिनिधिमंडल ने करीब छह सांसदों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे अनुरोध किया कि क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने में अमरीका अपनी भूमिका निभाये।