50 देशों ने बोइंग 737 विमानों पर लगाई रोक

नई दिल्ली, 13  मार्च (वार्ता) : इथोपिया में हुए विमान हादसे के बाद भारत सहित करीब 50 देशों ने बोइंग 737 मैक्स विमानों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, नार्वे, पोलैंड, जर्मनी, चीन, ब्राज़ील, वियतनाम, अर्जेंटीना समेत कई देशों ने इथोपिया में हुए हादसे के बाद बोइंग 737 मैक्स  विमानों पर रोक लगा दी है। ऑस्ट्रेलिया  की विमानन कंपनी वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को जनता को आश्वासन देते  हुए कहा है कि जब तक बोइंग 737 मैक्स विमान के सुरक्षा को लेकर संतुष्टि  नहीं होगी तब तक कोई भी नया बोइंग विमान बेड़े में शामिल नहीं होगा। नॉर्वे की  विमानन कंपनी नार्वेजियन एयर शटल ने भी यूरोपीय विमानन प्राधिकरण द्वारा  परामर्श के बाद अपने सभी 18 बोइंग 737 मैक्स विमानों के संचालन पर रोक लगा  दी है। साथ ही, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी  (जीसीएए) ने देश के बोइंग 737 मैक्स-8 जेट विमानों के परिचालन  पर तत्काल रोक लगा दी है।