चुनाव आचार संहिता लागू होने से सरकारी कामकाज ठप्प

चंडीगढ़, 13 मार्च (एन.एस. परवाना):  भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव करवाने बारे चुनाव प्रक्रिया संबंधी लम्बे समय के लिए जो चुनाव आचार संहिता लागू की गई है, उससे पंजाब एवं  हरियाणा के संयुक्त सचिवालय की 10 मंज़िलों पर आधारित यह इमारत आजकाल बिल्कुल सुनसान दिखाई दे रहा है, जोकि अपने कामों के लिए दोनों राज्यों से दूरदराज इलाकों से बसों, कारों के ज़रिये राशि खर्च कर पहुंचते हैं। हमारे प्रतिनिधि ने आज इस संयुक्त 10 मंज़िलों वाली इमारत का दौरा किया और देखने को मिला कि ‘बाबुओं’ से लेकर सीनियर पी.सी.एस., एच. सी.एस. व आई. ए. एस. अधिकारी अपने-अपने कमरों में बैठकर हंसी मज़ाक व चाय के प्याले की चुस्कियां लेते देखे गए। चुनाव आयोग ने नीतिगत फैसले लेने व उनके बारे घोषणा करने के लिए एक प्रकार से प्रैस कान्फ्रैंसें करने पर भी पाबंदी लगा रखी है। दोनों सरकारों के लोक सम्पर्क विभाग में भी सन्नाटा दिखाई दे रहा है। कल हरियाणा सरकार के एडीशनल चीफ सैक्रेटरी रैंक के एक वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी ने अपने विभाग से संबंधित विकास बारे प्रैस कान्फ्रैंस की और कई प्रोग्रामों की घोषणा की परंतु चुनाव आयोग के लागू चुनाव आचार संहिता के कारण लोक सम्पर्क विभाग को प्रैस नोट जारी करने की इजाज़त देने से इन्कार कर दिया।