नशा तस्करी और अपराध रोकने हेतु पुलिस अधिकारियों की बैठक

बठिंडा, 13 मार्च (कंवलजीत सिंह सिद्धू): लोक सभा मतदान से पूर्व पुलिस ने नशा तस्करी और जुर्म रोकने के लिए आगामी तैयारियों के अंतर्गत अंतर्राज्यीय पुलिस अधिकारियों की विशेष  बैठक बठिंडा में हुई। इस बैठक  में आई. जी. बठिंडा रेंज एम. एफ . फ ारूकी, आई. जी. फि रोज़पुर रेंज मुखविंद्र सिंह छीना, आई. जी. बीकानेर रेंज बी. एल. मीना, आई. जी. हिसार रेंज अमिताभ सिंह ढिल्लों के इलावा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी शामिल हुए। इस मौके जानकारी देते हुए आई. जी. एम. एफ . फ ारूकी ने बताया कि इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य तीनों ही राज्यों की पुलिस ने नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ  संयुक्त रूप में कार्यवाहियों को अमल में ला कर इनकी गतिविधियों पर रोक लगाना है। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग के दौरान इस बात पर भी विचार-विमर्श कर के भी जानकारियां सांझी की गई हैं कि जो गैंगस्टर या नशा तस्कर अपनी, गतिविधियां दूसरे राज्यों के द्वारा चलाते। इस पर कार्यवाहियां अमल में लाईं जाएं।  इस मौके उन्होंने बताया कि इस मीटिंग के दौरान अंतर्राज्यीय सरहदों पर सांझे नाके लगाके सीलिंग करने सम्बन्धित भी बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि जो इनपुट पुलिस के पास गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ  हैं वह आपस में साझे किये गए हैं, जिन पर कार्यवाहियां अमल में लाने के लिए रेगुलर फ ालोअप साथ-साथ आपसी तालमेल के महत्त्व पर ज़ोर दिया गया है। इस मौके स. ढिल्लों ने बताया कि चयन कमीशन की हिदायतों के अनुसार अमन-कानून की स्थिति बहाल रखने और गैंगस्टर की कार्यवाहियों को रोकनो के लिए भी बड़े प्रबंध किये गए हैं। जिस से चुनाव अमन-शान्ति के साथ पूर्ण हो सकें। इस मौके एस. एस. पी. बठिंडा डॉ. नानक सिंह, एस. एस. पी. मानसा गुलनीत सिंह खुराना, एस. एस. पी. श्री मुक्तसर साहिब मनजीत सिंह ढेसी, एस. एस. पी. फ ाज़िल्का दीपक हिलोरी, एस. पी. सिरसा डॉ. अनुराग सिंह, एस. पी. चूरू राजस्थान याद राज फ ासल, एस. पी. गंगानगर हेमंत शर्मा, एस. पी. हनुमानगढ़ कालू राम रावत, विजय प्रताप एस. पी. फतेहाबाद समेत पंजाब, हरियाणा, रासथान के बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी इस मीटिंग में शामिल थे।