चीन ने एक बार फिर मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से बचाया

नई दिल्ली, 14 मार्च - संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में चीन ने एक बार फिर से अड़ंगा लगाकर मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से बचा लिया। एक आतंकवादी को बचाने के लिए चीन के कदम की अमेरिका ने सख्त लहजे में आलोचना की है। अमेरिका की ओर से कहा गया है कि यह चौथी बार है जब चीन ने ये अड़ंगा लगाया है। चीन को इस काम को करने से सुरक्षा परिषद को नहीं रोकना चाहिए लेकिन ऐसा हुआ। ऐसा होने से उपमहाद्वीप में शांति का मिशन फेल हो गया है।