हम हार से घबराए नहीं हैं : विराट

नई दिल्ली, 14 मार्च (वार्ता) : कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के हाथों घरेलू वनडे सीरीज़ 2-3 से  हार के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम का बचाव करते हुये इसे संतुलित बताया है। पांच मैचों की सीरीज़ में जहां भारतीय टीम शुरूआत में 2-0 से आगे थी वहीं वह लगातार तीनों आखिरी मैच गंवा बैठी। भारतीय टीम को गत माह 2-0 से ट्वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में शिकस्त मिली थी और अब उसके हाथ से वनडे सीरीज़ भी चली गयी है, लेकिन कप्तान विराट ने भरोसा जताया है कि इसके बावजूद टीम के आत्मविश्वास पर असर नहीं पड़ेगा और वह आईसीसी विश्वकप के लिये तैयार है। विराट ने मैच के बाद कहा, ‘हमारी टीम का कोई भी खिलाड़ी इस हार से घबराया नहीं है, हमारा सपोर्ट स्टाफ भी इस हार से दुखी नहीं है। हम जानते हैं कि इन आखिरी तीन मैचों में हम क्या करना चाहते थे। हम एक टीम के तौर पर बहुत संतुलित महसूस कर रहे हैं। विपक्षी टीम ने केवल हमसे अधिक संयम से खेला। मैच में इसी बात ने फर्क पैदा किया।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम इस मैच को हारने के बावजूद भी कुछ अलग सा महसूस नहीं कर रहे हैं क्योंकि वर्तमान में हम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने पांच में से तीन मैच हारे हैं जबकि आस्ट्रेलिया ने दबाव के बावजूद पूरी आक्रामकता के साथ खेला है और हाथ आये मौकों का भी फायदा उठाया और वे निश्चित ही जीत के हकदार हैं।’