इस वर्ष 18 करोड़ से अधिक शराब डकार जाएंगे पंजाबी

अमृतसर, 14 मार्च (हरजिन्द्र सिंह शैली): प्रान्तीय सरकार द्वारा इस वर्ष शुरू होने वाले 2019-20 के वित्तीय वर्ष के लिए तैयार की गई आबकारी नीति के तहत इस वर्ष पंजाबियों के हिस्से पीने के लिए 18 करोड़ से अधिक शराब आएगी। नई आबकारी नीति में आबकारी विभाग ने जहां पुराने वर्ष वाली आबकारी नीति के तहत शराब का कोटा 6 प्रतिशत प्रूफ लीटर बढ़ाया गया है। इसके अतिरिक्त विगत नीति के मुकाबले अंग्रेज़ी शराब का कोटा 6 प्रतिशत एवं बीयर का कोटा विगत वर्ष के मुकाबले 16 लाख ब्लक लीटर बढ़ाया गया है। नए वित्तीय वर्ष के लिए बनाई गई आबकारी नीति के तहत इस बार शराब का कोटा 636 लाख प्रूफ लीटर बढ़ाया गया है जोकि विगत वर्ष 578 लाख था और विगत वर्ष से 10 प्रतिशत ज्यादा है। नई नीति में 636 लाख प्रूफ लीटर कोटे के हिसाब से इस बार पूरे राज्य में 1,08,71,794 पेटियां तैयार की जाएंगी जोकि गिनती में 13,4,61528 बोतलें बनेंगी।इसी तरह शराब का कोटा इस वर्ष 262 लाख लीटर तय किया गया है जोकि विगत वर्ष 248 लाख प्रूफ लीटर था और यह कीटा विगत वर्ष से 6 प्रतिशत ज्यादा है। इस हिसाब से पूरे राज्य में इस बार अंग्रेज़ी शराब की 38, 81,481 पेटियां बनेंगी और इस हिसाब से शराब की गिनती 4,65,71,772 होगी। इसी तरह बीयर का कोटा इस वर्ष 300 लाख बल्क लीटर तय किया गया है, जोकि विगत वर्ष 257 लाख बल्क लीटर था जोकि विगत वर्ष से 16 प्रतिशत ज्यादा है। इस हिसाब से यदि बीयर की बोतलों की बात करें तो वह 4, 61,53,836 बनती है। इस बारे जानकारी देते अमृतसर मंडल के उप कर-आबकारी कमिश्नर हरिन्द्रपाल सिंह, सहायक कमिश्नर अमनदीप कौर एवं कर-आबकारी अफिसर मेजर एस.एस. चाहल ने बताया कि शराब के ठेकों की नीलामी के लिए बोली 20 मार्च को करवाई जाएगी और नई बनी आबकारी नीति में भी शराब का कारोबार कुछ गिने चुने हाथों में जाने की बजाये छोटे-छोटे ग्रुपों द्वारा ज्यादा हाथों में होगा।