आनंदपुर साहिब में होला-मोहल्ला पर राजनीतिक कांफ्रैंस नहीं होंगी : लौंगोवाल

चंडीगढ़, 14 मार्च (एन.एस. परवाना): एस.जी.पी.सी. के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने विचार व्यक्त किया है कि इस बार मार्च महीने श्री आनंदपुर साहिब में होला-मोहल्ला के ऐतिहासिक त्यौहार के अवसर पर कोई भी राजनीतिक कांफ्रैंस नहीं कर सकेगी क्योंकि लोकसभा चुनावों के कारण भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव आचार संहिता लागू हो चुका है। वर्णनीय है कि अब तक यह परम्परा चली आ रही है कि शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस एवं दूसरी पार्टियां राजनीतिक कांफ्रैंसें करने के लिए विभिन्न स्टेजें लगाई हैं जिनमें एक दूसरे के विरुद्ध राजनीतिक गोलीबारी की जाती है परन्तु शिरोमणि कमेटी के प्रवक्ता ने स्पष्ट रूप से कहा कि होला-मोहल्ला के अवसर पर नगर कीर्तन पहले की तरह शानो-शौकत से अवश्य निकाला जाएगा परन्तु लगता है कि निहंग सिंह संगठनों द्वारा अलग रूप से होला-मोहल्ला मनाने हेतु अडिग हैं। विश्वसनीय सूत्रों अनुसार इस बार अब तक किसी भी पार्टी ने राजनीतिक कांफ्रैंस करने के लिए सरकार को लिखित रूप में कोई प्रार्थना नहीं की परन्तु अकाली दल अमृतसर बारे कुछ नहीं कहा जा सकता।