हरसिमरत के फिरोज़पुर से चुनाव लड़ने की चर्चा से हाईकमान चिंतित

चंडीगढ़, 14 मार्च (हरकवलजीत सिंह): लोकसभा चुनावों को लेकर केन्द्रीय मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल संबंधी हलका तबदील करने और बठिंडा की जगह फिरोज़पुर से चुनाव लड़ने की चर्चा को ले कर कांग्रेस हाई कमान भी चिंतित हो गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार पंजाब कांग्रेस के कुछ सीनियर नेताओं द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान श्री राहुल गांधी पर लगातार इस लिए ज़ोर दिया जा रहा है कि पार्टी हरसिमरत के विरुद्ध कोई मशहूर और मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारे जो पार्टी वर्करों को उत्साहित कर सके और लोकसभा हलके में कांग्रेसी विधायकों को भी अपने साथ चला सके। इन पार्टी सूत्रों का आरोप है कि पार्टी में अब शामिल हुए अकाली सांसद स. शेर सिंह घुबाया जो इस समय हलके से चुने हुए एम.पी. हैं का पार्टी विधायकों और पार्टी वर्करों के साथ कोई संबंध या मेल-जोल न होने का कांग्रेस को नुक्सान हो सकता है। जबकि कुछ नेताओं द्वारा दुख भी प्रकट किए जा रहे हैं कि पार्टी के कुछ नेता और विधायक ऐसे हालात में  अंदरखाते अकाली दल को भी मदद दे सकते हैं जो पार्टी के लिए नुक्सानदायक साबित होगा। उच्च कांग्रेसी सूत्रों के अनुसार पार्टी हाई कमान द्वारा इन रिपोर्टों को काफी गम्भीरता के साथ लिया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट है कि पार्टी अपने उम्मीदवार का एलान करने से पहले अकाली दल के इस हलके संबंधी फैसले का इंतज़ार ज़रूर करेगी।