विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने हेतु हैल्पलाईन जारी

शहीद भगत सिंह नगर, 14 मार्च (गुरबख्श सिंह महे): बाल अधिकार रक्षा कमिशन पंजाब द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार रक्षा कमिशन नई दिल्ली की पहल कदमी पर पंजाब में परीक्षाएं दे रहे विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने के लिए हैल्प लाईन नंबर 1860-180-1012 जारी किया गया है। सहायक कमिशनर (ज) शिव कुमार से मिली जानकारी अनुसार इस हैल्प लाईन पर फोन करके कोई भी विद्यार्थी यां उनके माता-पिता अपने बच्चे को परीक्षा के मद्देनज़र किसी भी तरह की मानसिक परेशानी से निपटने के लिए मनोविज्ञान माहिरों की सेवाएं ले सकते हैं। यह हैल्प लाईन 31 मार्च तक सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलती रहेगी।