तमन्ना भाटिया नई चीज़ें सीखना अच्छा लगता है

मूल रूप से मुंबई में पैदा हुई तमन्ना भाटिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत दक्षिण की फिल्मों से की थी। 2007 में तमिल फिल्म में काम करते हुए तमन्ना ने भाषा सीखनी शुरू की और तेलुगू फिल्मों की वह सुपरस्टार बन गई। हिन्दी और अंग्रेज़ी तो उसे पहले से ही आती थी। साथ ही काफी समय पहले प्रसिद्ध हुई फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ में अपनी अच्छी एक्टिंग, तलवारबाज़ी और घुड़सवारी से दर्शकों का मन जीत लिया। एस.एस. राजमौली की फिल्म में तमन्ना ने एक अवंतिका नाम की योद्धा का किरदार निभाया था। इसीलिए इस फिल्म के लिए उसने घुड़सवारी के साथ-साथ काफी एक्शन भी सीखे। तमन्ना का कहना है कि तलवारबाज़ी और एक्शन सीन के लिए बाजुओं की ताकत बहुत लगती है। जिस प्रकार भरतनाट्यम में पैरों की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है उसी प्रकार इन सब में पैरों का बहुत महत्व है। हां, मुझे नई चीज़ें सीखना अच्छा लगता है। मन को सुकून मिलता है। खुद को खुशकिस्मत मानती हूं। मुझे इंडस्ट्री में नई-नई चीज़ें सीखेने को मिलती हैं।