मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे में अबतक 6 की मौत

नई दिल्ली, 15 मार्च - मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के पास फुट ओवरब्रिज गिरने से अबतक 6 लोगों की मौत हो गई है। मलबे में दबे लोगों को सेंट जार्ज और जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ इलाके में काफी भीड़ थी और कईं गाड़ियां पुल के नीचे खड़ी थी। ब्रिज का 60 प्रतिशत हिस्सा सड़क पर गिर गया था। बता दें कि जो ब्रिज गिरा है वह सीएसटी स्टेशन को आजाद मैदान से जोड़ने वाला ब्रिज है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट किया कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सीएम फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजे देने का ऐलान किया है।