सुप्रीम कोर्ट का फैसला, श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध हटाया

नई दिल्ली, 15 मार्च - क्रिकेटर एस श्रीसंत पर सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध हटा दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि बीसीसीआई के पास अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का अधिकार है। कोर्ट ने बीसीसीआई से श्रीसंत को सुनवाई का मौका देने और 3 महीने में सजा तय का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बीसीसीआई श्रीसंथ पर अपने लगाए प्रतिबंध पर फिर से विचार करें। अदालत ने कहा कि तीन महीने में बीसीसीआई फैसला करे। अदालत ने कहा कि बीसीसीआई श्रीसंथ का भी पक्ष सुने. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लाइफटाइम बैन ज्यादा है।