रूसी संस्थान ने बनाया एसॉल्ट राइफल से लैस इंटरसेप्टर ड्रोन

मास्को, 15 मार्च (स्पूतनिक) : मास्को विमानन संस्थान ने एसॉल्ट राइफल से युक्त एक इंटरसेप्टर ड्रोन विकसित किया है। संस्थान से जुड़े छात्र अभियंत्रण ब्यूरो ने स्पूतनिक को बताया कि इस ड्रोन का निर्माण हथियार बनाने वाली कंपनी अल्मॉज एंटे के अनुरोध पर किया गया है। ब्यूरो का कहना है कि वह एक ऐसा उपकरण बनाना चाह रहे थे जो हवा में मार कर सकने की क्षमता से लैस हो। साथ ही जो अपनी अचूक मारक शक्ति को पूरे स्थायित्व के साथ अंजाम दे सके। यही नहीं इस उपकरण का बिना किसी रनवे के कहीं से और कहीं पर भी उपयोग  किया जा सके। संस्थान से जुड़े इगोर ट्रीफिनोव ने बताया कि करीब 23 किलोग्राम (51 पाउंड) वजनी यह ड्रोन हवा में लगभग 40  मिनट तक उड़ सकता है।