न्यूज़ीलैंड में हमले के बाद बांग्लादेश टीम का दौरा रद्द

वेलिंगटन, 15 मार्च (वार्ता) : क्राइस्टचर्च मस्जिद पर शुक्रवार को हुये हमले के बाद बंगलादेश क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड दौरे को रद्द कर दिया गया है। इस हादसे में मेहमान टीम के खिलाड़ी सुरक्षित बच गये, लेकिन कई लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार हेग्ले ओवल के नजदीक बंगलादेश की टीम मस्जिद में प्रवेश करने वाली थी तभी उसमें हमला हो गया। इस हादसे के बाद बंगलादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ट्वीट कर कहा ‘पूरी टीम हमले में सुरक्षित बच गयी है। डरावना अनुभव, कृपया हमारे लिए दुआ करें।’’ हादसे के बाद टीम को होटल में ही रोक दिया गया है। जिस समय बंगलादेशी टीम शुक्रवार की नमाज़ के लिये मस्जिद जा रही थी टीम का कोचिंग स्टाफ होटल में ही मौजूद थे जबकि टीम के प्रमुख कोच स्टीव रोड्स ग्राउंड पर मौजूद थे। लिट्टन दास और नईम हसन भी उस समय होटल में मौजूद थे जिन्हें फोन कर होटल में ही रूकने की जानकारी दी गयी। बंगलादेशी टीम के मैनेजर खालेद मसूद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ संपर्क में बने हुये हैं। एनजेडसी की वेबसाइट के अनुसार बंगलादेशी टीम को जल्द से जल्द स्वदेश पहुंचाने के लिये तैयारियां की जा रही हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘क्राइस्टचर्च में मारे गये सभी लोगों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और बंगलादेश बोर्ड के साथ मिलकर यह संयुक्त फैसला लिया है कि हेग्ले ओवल टेस्ट को रद्द कर दिया जाए।