शेयर बाज़ार में जोरदार तेज़ी: 38,000 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

नई दिल्ली, 16 मार्च (एजेंसी): घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह जोरदार तेजी देखी गई और सेंसेक्स 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ। आम चुनाव की घोषणा के बाद बने सकारात्मक रुझानों से बाजार गुलजार रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांकों में पिछले सप्ताह के मुकाबले साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती और सकारात्मक विदेशी संकेतों से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला और जबरदस्त लिवाली देखी गई। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,352.89 अंकों यानी 3.69 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 38,024.32 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले 391.45 अंकों यानी 3.55 फीसदी की तेजी के साथ 11,426.85 पर बंद हुआ। सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को सेंसेक्स 382.67 अंकों यानी 1.04 फीसदी बढ़त के साथ 37,054.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 132.65 अंकों यानी 1.2 फीसदी तेजी के साथ 11,168.05 पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले चुनाव की घोषणा होने से बाजार में सकारात्मक माहौल दिखा। लिवाली बढ़ने से अगले दिन मंगलवार को भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी रही और सेंसेक्स 481.56 अंकों यानी 1.30 फीसदी बढ़त के साथ 37,535.66 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 133.15 अंकों यानी 1.19 फीसदी तेजी के साथ 11,301.20 पर बंद हुआ। घरेलू बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही, हालांकि मुनाफा वसूली के कारण उतार-चढ़ाव दिखा और सेंसेक्स 216.51 अंकों यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 37,752.17 पर बंद हुआ। निफ्टी 40.50 अंकों यानी 0.36 फीसदी तेजी के साथ 11,341.70 पर बंद हुआ। करोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भी मुनाफा वसूली का दबाव दिखा और प्रमुख संवेदी सूचकांक तकरीबन सपाट बंद हुआ।