स्विस ओपन : प्रणीत सैमीफाइनल में, पोनप्पा-सिक्की की जोड़ी बाहर

बासेल, 16 मार्च (वार्ता) : भारत के स्टार शटलर और 22वीं रैंक बी साई प्रणीत ने पुरूष एकल के सैमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है लेकिन अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की विशेषज्ञ महिला युगल जोड़ी क्वार्टरफाइनल में शिकस्त के बाद यहां स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामैंट से बाहर हो गयी हैं। पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में प्रणीत ने अपना विजय अभियान बरकरार रखते हुये फ्रांस के लुकास कोर्वी को लगातार गेमों में 21-13, 21-11 से पराजित किया और सैमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि भारतीय खिलाड़ी को फाइनल में स्थान पक्का करने के लिये दूसरी वरीय चीन के चेन लोंग की कड़ी चुनौती झेलनी होगी। गैर वरीय प्रणीत का विश्व के पांचवीं रैंक लोंग के खिलाफ सैमीफाइनल मुकाबला करियर की तीसरी भिड़ंत होगी। इससे पिछले दोनों मैचों में उन्हें चीनी खिलाड़ी से शिकस्त मिली है। गत वर्ष एशिया चैंपियनशिप और इसी वर्ष इंडोनेशिया मास्टर्स में भी भारतीय खिलाड़ी को लोंग ने हराया था। प्रणीत के लिये यह मुकाबला जीतना इसलिये भी जरूरी होगा क्योंकि वह अब स्विस ओपन में एकमात्र भारतीय उम्मीदवार बचे हैं।