होला-मोहल्ला का पहला पड़ाव कीरतपुर साहिब में शुरू

कीरतपुर साहिब/ आनंदपुर साहिब 16 मार्च (बीरअमृतपाल सिंह सन्नी, मधुसूदन, नड्डा): खालसाई शान के प्रतीक 6 दिवसीय राष्ट्रीय पर्व होला-मोहल्ला का पहला पड़ाव आज कीरतपुर साहिब में शुरू हो गया। आज मेले की शुरूआत मौके स्थानीय गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्री आखंड पाठ साहिब जी के पाठ शुरू करवाए गए जिसकी संपूर्णता के भोग 18 मार्च को पड़ेंगे। मेले की शुरूआत की अरदास तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघवीर सिंह की तरफ से गई जबकि हुक्मनामा साहिब तख्त श्री केसगढ़ साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी फूला सिंह की तरफ से लिया गया। इस दौरान जत्थेदार ज्ञानी रघवीर सिंह ने देश-विदेश की संगतों को बधाई दी। इस मौके भाई अमरजीत सिंह चावला मैंबर शिरोमणि कमेटी, उप-सचिव हरजीत सिंह लालू घुम्मण, गुलजार सिंह चीफ, मैनेजर जसबीर सिंह, जसविन्दर सिंह उप मैनेजर, सुखदेव सिंह, हरदेव सिंह हैपी, बलजीत सिंह चन्दूमाजरा आदि मौजूद थे।  
संगत द्वारा गु. पातालपुरी साहिब के सरोवर में लगाई डुबकियां :  आज मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में संगत स्थानीय गुरू घरों में नतमस्तक होने के लिए पहुंची। स्थानीय  गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब के पवित्र सरोवर और सतलुज दरिया में स्नान किया। शिरोमणि कमेटी द्वारा पुख्ता प्रबंधों के दावे  : होला-मोहल्ला को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से पुख्ता प्रबंधों के दावे किए जा रहे हैं। इस संबंधी गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब के उप प्रबंधक जसविन्दर सिंह ने बताया कि मेले दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की रिहायश, वाहनों के लिए पार्किंग, जोड़े घर, गठड़ीघर और लंगर पानी के विशेष प्रबंध किए गए हैं। समाज विरोधी अनसरों पर नज़र रखने के लिए लगाए सी. सी. टी. वी कैमरे :  मेले दौरान जहां बड़ी संख्या संगत गुरू घरों में नतमस्तक होने के लिए आती हैं वहीं कुछ समाज विरोधी अनसर भी बुरे कार्यों को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों की देखरेख के लिए गुरू घरों में शिरोमणि कमेटी की तरफ से भी भारी संख्या में सी. सी. टी. वी लगाए गए हैं।  दो धार्मिक दीवान सजाए  : शिरोमणि कमेटी की तरफ से गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब और गुरुद्वारा श्री चरनकंवल साहिब में सुंदर पंडाल सजा कर धार्मिक दीवान सजाए गए हैं। इन धार्मिक दीवानों में रागी, ढाडी और काव्य पाठ जत्थे सुबह से रात तक संगतों के साथ धार्मिक विचारों की सांझ डालेंगे।  पुलिस की तरफ से 2200 पुलिस कर्मचारी तैनात : जिला पुलिस प्रमुख स्वप्न शर्मा ने जारी किए अपने ब्यान के द्वारा बताया कि मेले दौरान कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में यातायात को ठीक रखने और अमन शान्ति बनाई रखने के लिए 2200 पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। बिजली बोर्ड ने 24 घंटे बिजली स्पलाई के लिए प्रबंध किए  : मेले दौरान निर्विघन बिजली स्पलाई के लिए बिजली बोर्ड की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। आरजी ट्रांसफार्मर स्थापित करके बिजली की 24 घंटे स्पलाई की जा रही है।