डेराबस्सी से अगवा चार वर्षीय बच्चा 19 घंटों के बाद सुरक्षित घर पहुंचा   

डेराबस्सी, 17 मार्च - (गुरमीत सिंह) - डेराबस्सी की गुलाबगढ़ सड़क से बीती शाम एक चार वर्षीय बच्चे प्रिंस के अगवा होने का मामला सामने आया था। प्रवासी परिवार से संबंधित इस बच्चे को उठाकर ले जाने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने पर डेराबस्सी पुलिस और सीआईए स्टाफ मोहाली की ओर से जांच शुरू कर दी गई थी, परन्तु आज प्रातःकाल करीब 11.15 बजे अगवा हुआ बच्चा अचानक अपने घर पहुंच गया, जिस कारण हर कोई हैरान रह गया। जिसके बाद सीआईए स्टाफ मोहाली के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतवंत सिद्धू ने अपनी टीम से जब घर के आसपास लगे कैमरे चैक किये तो बच्चे को घर के नजदीक छोड़कर जाता एक व्यक्ति दिखाई दिया। इस संबंध में डेराबस्सी के डीएसपी हरसिमरन जीत सिंह ने कहा कि बच्चे को अगवा करने का मामला दर्ज कर बच्चे को अगवा करने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू करने के बाद अगवाकार डर के कारण बच्चे को घर के नजदीक छोड़ गया।