विदेशी निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार में उछाल

मुंबई, 17 मार्च (एजैंसी): गत सप्ताह विदेशी निवेशकोें की शेयरों में लिवाली बढ़ती देखकर भारतीय शेयर बाजारों में चमक लगभग पूरे सप्ताह निरंतर बनी रही। विदेशी मुद्राओं की आपूर्ति में वृद्धि से रुपये को मजबूती प्रदान हुई। इसके अलावा मार्च माह क्लोजिंग का होने एवं कम्पनियों व बैंकों के वित्तीय वार्षिक खाता स्थिति पर फोकस के बावजूद विदेशी निवेशकों की शेयरों में निवेश बढ़ने से बीएसई गत सप्ताह 36671.43 से पूरे सप्ताह अच्छी बढ़त बनाये हुए था, जो अंतिम कार्यसत्र के दौरान 38024.32 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई सूचकांक भी इसी अवधि में 11035.40 से बढ़ते हुए अंत में 11426.85 अंक पर बंद हुआ। आलोच्य सप्ताह भी रुपए की स्थिति अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलनात्मक काफी मजबूत होने एवं विदेशी मुद्राओं का इन्फ्लो (आपूर्ति) बढ़ने से सरकारी व प्राइवेट मुद्रा बाजारों में विदेशी मुद्राओं की भंडार स्थिति में बढ़ोत्तरी के चलते रुपये को बल मिला। इसका मुख्य कारण विदेशी निवेशकों ने होली से पूर्व ही शेयरों में लिवाली करके विदेशी मुद्राओं का शेयरों में निवेश करके तेजी का रंग भर दिया। जबकि यह महीना क्लोजिंग के रूप में जाना जाता है, जिसमें कि बैंक सहित विभिन्न कम्पनियों के वार्षिक वित्तीय खाता स्थिति का लेखा-जोखा तैयार किया जाता है। इन सबके बावजूद बीएसई व एनएसई में पूरे सप्ताह तेजी का रंग भरा रहा। गत सप्ताह बीएसई व एनएसई आरम्भ से ही बढ़त निरंतर बनाये रहे, जिसमें कि बीएसई इस अवधि की तुलना में करीब 1350 अंक से अधिक की बढ़ोत्तरी के साथ अंत में 38024.32 अंक एवं एनएसई भी उक्त अवधि के अंतराल 600 अंक से अधिक की वृद्धि के साथ बंद हुआ। हालांकि कई कम्पनियोें के शेयरों में लिवाली कमजोर जरूर रही, लेकिन अंतिम सत्र में करीब 75 प्रतिशत से अधिक शेयरों में निवेशक लिवाली बढ़ने से दोनों इंडैक्स में तेजी रही। सबसे ज्यादा तेजी सोमवार की तुलना में मंगलवार के कारोबार में रही। इस अवधि में बीएसई 37054.10 से बढ़त लेकर 35535.66 अंक पर बंद हुआ था। सोम व मंगलवार को करीब 85 प्रतिशत से अधिक शेयरों में मजबूती रही थी। इन्फ्रा क्षेत्र में सीमेंट, तेल, कोल कम्पनियों के शेयरों में भी सुधार की खबरें थीं। वहीं अंतिम सत्र में बैंकिंग सैक्टर के शेयरों में अच्छी लिवाली से इनमें बढ़त रही।