टिन-निकिल-कैडमियम टूटे : कॉपर-पीतल उछले

नई दिल्ली, 17 मार्च (एजैंसी): गत सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में बड़े सटोरियों की चौतरफा बिकवाली बनी रही, जिसके चलते टिन, निकिल में मंदे का दौर बना रहा। दूसरी ओर घरेलू मंडियों में मार्च क्लोजिंग के चलते रुपए की तंगी बनी गयी, जिससे टिन इंगट 35 रुपए एवं निकिल 22/25 रुपए किलो लुढ़क गये। कैडमियम भी बुकिंग रेट घटने से चार/पांच रुपए नीचे आ गयी। वहीं कॉपर-पीतल, जाम नगर मंडी तेज होने से यहां भी तीन/छ: रुपए किलो बढ़ गये। गन मैटल में चार/पांच रुपए का इजाफा हो गया। आलोच्य सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में एशियाई व यूरोपीय देशों के सटोरियों की चौरतफा टिन इंगट में बिकवाली बनी रही, जिसके चलते वहां 21496 डॉलर से घटकर 21227 डॉलर प्रति टन भाव रह गये।  इधर स्थानीय अलौह धातु बाजार में मार्च क्लोजिंग के चलते रुपए की तंगी आ गई।