स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामैंट : ओलम्पिक चैंपियन को हराने के बाबजूद इतिहास बनाने से चूके प्रणीत

बासेल, 17 मार्च (वार्ता) भारत के स्टार शटलर और 22वीं रैंक बी साई प्रणीत ने बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरी वरीय और ओलम्पिक चैंपियन चीन के चेन लोंग को लुढ़काकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया था लेकिन फाइनल में वह पहला गेम जीतने के बावजूद इतिहास बनाने का मौका चूक गए। गैर वरीय और विश्व रैंकिंग में 22वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत को रविवार को फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के शी यूकी ने एक घंटे आठ मिनट के संघर्ष में 19-21 21-18 21-12 से हराकर भारतीय खिलाड़ी का 2017 के बाद अपना पहला खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। प्रणीत ने अपना आखिरी खिताब 2017 में थाइलैंड ओपन के रूप में जीता था। प्रणीत ने पहले गेम में अपने शानदार प्रदर्शन से यूकी को चौंका दिया और तब लग रहा था कि वह एक बार फिर चीन की दीवार गिरा देंगे लेकिन यूकी ने दूसरे गेम में 18-18 की बराबरी के बाद लगातार तीन अंक लेकर यह गेम 21-18 से जीत लिया।