यूथ अकाली दल चुनावों में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाएगा : सुकार

जालन्धर,  17 मार्च (जसपाल सिंह): यूथ अकाली दल दोआबा ज़ोन के अध्यक्ष सुखदीप सिंह सुकार द्वारा आज दोआबा ज़ोन के 200 सदस्यीय संगठनात्मक ढांचे की घोषणा कर दी गई जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष 29, महासचिव 50, उपाध्यक्ष 57, सचिव 34, संयुक्त सचिव 26, सलाहकार एक, मुख्य प्रवक्ता एक तथा एक को कार्यालय प्रभारी व 5 प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं। यहां एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सुखदीप सिंह सुकार ने कहा कि यूथ अकाली दल आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी को ज़िम्मेवार जीताने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि लोग पंजाब की मौजूदा कैप्टन सरकार के वादाखिलाफी से बेहद खफा हैं और लोग चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों को सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन सभी सीटों पर विरोधी उम्मीदवारों को पराजित करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल व यूथ विंग के प्रभारी बिक्रम सिंह मजीठिया के दिशा-निर्देशों पर व अन्य वरिष्ठ नेताओं की सहमति से संगठन का गठन किया गया है। संगठन में गुरप्रीत सिंह खालसा को मुख्य प्रवक्ता व कार्यालय प्रभारी, जबकि दरबारा सिंह विरदी, कपिल कृपाल, लखविंदर सिंह तक्खर, ऐड मनसिमरन सिंह व मनवीर सिंह जमशेर को प्रवक्ता नियुक्त किया है। इसी तरह सलाहकार डा. सिद्धांत को नियुक्त किया गया है।