होला मोहल्ला के उपलक्ष्य में गुरु की नगरी में लगी रौणके

श्री आनंदपुर साहिब, 17 मार्च (अ.स.): खालसाई जाहो-जलाल का प्रतीक राष्ट्रीय जोड़ मेला होला-मोहल्ला के पहले पड़ाव के दूसरे दिन गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब में खूब रौणकें लगीं और समूची नगरी खालसाई रंग में रंग गई। जानकारी के अनुसार कीरतपुर साहिब में गत दिवस से शुरू हुए पहले पड़ाव के होला मोहल्ला के दूसरे दिन रविवार होने के कारण श्री आनंदपुर साहिब की मुख्य सड़कों पर संगत की अचानक जन सैलाब उमड़ पड़ा और सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बन गई। इसके अलावा ज़िला प्रशासन द्वारा लगाई गई पाबंदियां भी नाकाम ही साबित हुईं और शहर में अचानक ट्रैक्टर-ट्रालियों के आने से आम शहरवासी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर जसवीर सिंह ने बताया कि संगत की ज्यादा आवक को लेकर शिरोमणि कमेटी द्वारा पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं, जिस कारण अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि संगत की आवक के कारण गांवों की सड़कों पर लंगर सोसायटियों को लंगर बांटने की स्वीकृति दी गई है वहीं शिरोमणि कमेटी का लंगर भी 24 घंटे चल रहा है। तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि होला मोहल्ला के दौरान जहां तख्त श्री केसगढ़ साहिब में लगातार अमृत संचार शुरू हो गया है वहीं मेले के दौरान गुरमति समागम भी होंगे। उन्होंने बताया कि होला मोहल्ला का पहला पड़ाव 18 मार्च को समाप्त हो जाएगा जबकि 19 मार्च से 21 मार्च तक श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ले का दूसरा पड़ाव चलेगा।