लोगों को गुमराह व आचार संहिता का उल्लंघन न करें कैप्टन : मान

चंडीगढ़, 17 मार्च (अ.स.): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावों मौके मुख्यमंत्री जहां और झूठे दावे करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं वहीं चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि गत दिवस (शनिवार) को अपनी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने फिर झूठा ऐलान किया है कि और कृषि कर्ज़  माफ किए जाएंगे, लोकपाल बिल, हितों का टकराव प्रस्ताव व प्रवासी भारतीयों की सम्पत्तियों संबंधी प्रस्ताव अगले विधानसभा सत्र में लाने जैसे लोक लुभावन घोषणाएं की हैं, जो सीधे तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी। भगवंत मान ने कैप्टन सरकार को आज तक की सबसे असफल सरकार करार देते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व कांग्रेस की चुनाव घोषणा-पत्र कमेटी के प्रमुख वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को बहस की चुनौती दी। मान ने कहा कि कैप्टन व मनप्रीत सिंह बादल लोगों की मौजूदगी में मेरे (भगवंत मान) साथ बहस करने व कांग्रेसी चुनाव घोषणा-पत्र में लिखे किसी एक भी वादे बारे बताएं, जो उन्होंने सम्पूर्ण रूप में निभाया हो। मान ने कहा कि किसानाें-खेत मज़दूरों के कज़र् माफी बारे प्रदेश को नशामुक्त करने बारे कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पूर्ण रूप से झूठे बोल रहे हैं, जोकि एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता।