लोकसभा चुनाव के पहले पड़ाव के लिए नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली,18 मार्च - लोकसभा चुनाव के पहले पड़ाव के लिए आज नोटिफिकेशन जारी कर दी गई। पहले पड़ाव में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने पहले पड़ाव के  चुनाव के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दस्तखतों वाली नोटिफिकेशन जारी की। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जोकि 25 मार्च तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च होगी।