राज्य भर में 10वीं की अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा के दौरान नकल के 15 मामले आए सामने

एस. ए. एस. नगर, 18 मार्च (तरविंद्र सिंह बैनीपाल) : 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा मार्च-2019 की आज हुई अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा दौरान पंजाब भर में नकल के 15 मामले सामने आए हैं। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज ज़िला अमृतसर से 5 केस, ज़िला फतेहगढ़ साहिब से 5 केस, ज़िला ़फाजिल्का से 3 केस, बठिंडा व बुडलाढा से 2-2 और बटाला,  होशियारपुर तथा राजपुरा से 1-1 केस का मामला सामने आया है, जबकि राजपुरा में परीक्षार्थी की जगह कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा देता पकड़ा गया। प्रवक्ता ने बताया कि आज 10वीं श्रेणी की अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा मौके पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहीया ने ज़िला अमृतसर के अजनाला, रामदास व चौगावां क्षेत्रों में छापे मारकर नकल के 3 केस पकड़े तथा मास्टर मनी राम  मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौगावां के आर्ट व क्राफ़्ट अध्यापक को सुपरवाईज़र की ड्यूटी में लापरवाही के दोष अधीन ड्यूटी से फारग कर दिया गया। प्रवक्ता अनुसार बोर्ड चेयरमैन ने सुबह से अजनाला के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के) अजनाला और सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल अजनाला के परीक्षा केन्द्र में छापे मारे। दोनों संस्थाओं में स़ाफ-स़फाई का बुरा हाल देख कर चेयरमैन द्वारा परीक्षा केन्द्र के सुपरवाईज़री की सख़्त खिंचाई की गई। सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल अजनाला के परीक्षा केन्द्र में बोर्ड चेयरमैन ने एक विद्यार्थी की जेब से अंग्रेज़ी की पाकेट बुक बरामद की तथा यूएमसी बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान चौगावां के मास्टर मनी राम मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के केन्द्र में नकल के 2 केस पकड़े गए और मौके पर तैनात सुपरवाईज़र, जोकि इसी स्कूल का आर्ट व क्राफ़्ट अध्यापक गुरजंट सिंह था, को तुरंत ड्यूटी से फारग कर दिया गया।  चेयरमैन के साथ निरीक्षण टीम में बोर्ड के अमृतसर क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी पवनदीप सिंह, मुख्य कार्यालय के सुपरिटेडेंट गुरचरन सिंह, बलजीत सिंह, सोढी सिंह व भूषण कुमार आदि उपस्थित थे।