करतारपुर गलियारे के लिए यात्री टर्मीनल के निर्माण का कार्य शुरू

डेरा बाबा नानक, 18 मार्च (अ.स.) : करतारपुर गलियारे के लिए 50 एकड़ में 190 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले अतिआधुनिक यात्री टर्मीनल के निर्माण की रस्म की शुरूआत की गई। इस उद्देश्य के लिए सड़क मंत्रालय द्वारा हासिल की गई ज़मीन से संबंधित किसानों द्वारा गेहूं की फसल काटनी शुरू कर दी गई। इस मौके एकत्रित हुए श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए जैकारों से गूंज के साथ प्रशासन द्वारा मंगवाई गई जे.सी.बी. मशीन से ज़मीन पर खुदाई का कार्य की शुरुआत कर दी गई। बातचीत करते हुए एसडीएम डेरा बाबा नानक गुरसिमरन सिंह ढिल्लों और ज़मीनी बंदरगाह मंत्रालय के अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सड़क मंत्रालय द्वारा यात्री टर्मीनल के निर्माण के लिए गांव पखोके और डेरा बाबा नानक संबंधित 50 एकड़ का रकबा हासिल किया गया है, जिसकी बकायदा निशानदेही हो चुकी है और किसानों की सहमति के उपरांत इस ज़मीन पर तैयार होने वाले यात्री टर्मीनल के निर्माण की रस्मी शुरुआत कर दी गई है। एसडीएम ने बताया कि 19 मार्च को गलियारे के निर्माण संबंधी दोनों देशों के तकनीकी अधिकारियों के उच्च स्तरीय पर बैठक जीरो लाइन पर होने जा रही है।