ईडी ने अदालत में कहा - जांच में सहयोग नहीं कर रहे रॉबर्ट वाड्रा

नई दिल्ली, 19 मार्च - यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किल और बढ़ सकती हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। साथ ही ईडी ने कहा कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहते हैं। ईडी ने अदालत में यह बात राबर्ट वाड्रा की अंतरिम जमानत याचिका पर जवाब देते कही। पटियाला हाऊस कोर्ट ने वाड्रा को मनी लांडरिंग के मामले में सहयोग करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत की मियाद 25 मार्च तक बढ़ा दी है।