देश के पहले लोकपाल बने जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष

नई दिल्ली,19 मार्च - जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल बन गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया। लोकपाल की सूची में 9 ज्यूडिशियल मेंबर भी हैं। साथ ही जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को चेयरपर्सन भी बनाया गया है। राष्ट्रपति ने जस्टिस दिलीप बी भोंसले, जस्टिस पीके मोहंती, जस्टिस अभिलाषा कुमारी और जस्टिस एके त्रिपाठी को न्यायिक सदस्य के तौर पर नियुक्ती को मंजूरी दी दिनेश कुमार जैन, अर्चना रामासुंदरम, महेंद्र सिंह और डॉ. आईपी गौतम बतौर सदस्य नियुक्त किए गए हैं।