सेंसेक्स 268 अंक और चढ़ा


मुंबई, 19 मार्च (भाषा): विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार सातवें दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 268 अंक की बढ़त के साथ छह महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ। आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इन्फोसिस जैसी प्रमुख कंपनियों की अगुवाई में यह तेजी आयी। तीस शेयरों वाला सूचकांक 38,218.59 अंक के साथ मजबूत होकर खुला और एक समय ऊंचे में 38,396.06 अंक तक चला गया। अंत में यह 268.40 अंक या 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,363.47 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 38,078.23 अंक के निम्न स्तर तक चला गया था। इससे पहले, पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 1,420 अंक मजबूत हुआ है। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 70.20 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,509.80 अंक पर बंद हुआ।