मक्की 2150 रुपए प्रति क्विंटल से 2350 रुपए, गेहूं 1880 से 1885 रुपए प्रति क्विंटल बिकी


होशियारपुर, 19 मार्च (नरेन्द्र मोहन शर्मा): ज़िले की मुख्य अनाज मंडी होशियारपुर में मक्की की आवक नामात्र थी जबकि व गेहूं की आवक प्रभावशाली रही। मक्की की  मांग निकलने से मक्की का रंग सुर्ख हो गया जबकि गेहूं की ग्राहकी के मुताबिक अधिक आवक होने से गत दिन के मुकाबले 20 रुपए क्विंटल के और दाम टूट गए। मक्की गुणवता के मुताबिक 2150 रुपए से 2160 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी जबकि आटा क्वालिटी मक्की 2200 से 2250 रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास बिका। स्पैशल आटा क्वालिटी मक्की के दाम 2325 से 2350 रुपए तक बोले गए। हालांकि हिमाचल के कांगड़ा क्षेत्र से आने वाली सफेद मक्की की दाम 2150 से लेकर 2175 रुपए तक बोली में बिक गई। गेहूं 1880 से 1885 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले गए। सरसों के दाम 3500 से 3650 रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास बताए जाते हैं।