नेशनल कॉन्फेंस और कांग्रेस में गठबंधन, फारूख अब्दुल्ला लड़ेंगे श्रीनगर से चुनाव

नई दिल्ली, 20 मार्च - लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी पार्टियां छोटे दलों के साथ गठबंधन कर रही हैं। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में गठबंधन कर लिया है। बताया जा रहा है कि यहां नेशनल कॉन्फेंस और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। नेशनल कॉन्फेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसी के बीच गठबंधन हो गया है। कांग्रेस को जम्मू और उधमपुर लोकसभा सीट मिली है। श्रीनगर से फारूख अब्दुल्ला खुद चुनाव लड़ेंगे, जबकि अनंतनाग और बारामुला सीट पर कांग्रेस और एनसी दोनों पार्टी के उम्मीदवार मैदान में होंगे, लेकिन उनमें दोस्ताना संघर्ष होगा। वहीं लद्दाख लोकसभा सीट पर अभी चर्चा चल रही है।