करतारपुर गलियारा : चार मार्गीय सड़क का निर्माण कार्य शुरू

बटाला, 20 मार्च (वनीत गोयल) : करतारपुर साहिब के रास्ते के लिए डेरा बाबा नानक-कलानौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ते गांव मान से भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक निर्मित की जाने वाली 3.8 किमी सड़क के निर्माण का काम आज शुरु हो गया। राष्ट्रीय सड़क मंत्रालय द्वारा सड़क निर्माण का ठेका निजी कंपनी सीगाल को दिया गया है। गांव पखोके के किसान लक्खा सिंह द्वारा बिना शर्त दी गई 15 एकड़ ज़मीन जहां दो दिन पहले यात्री टर्मिनल के निर्माण की शुरुआत की गई थी, आज ऐन उसके साथ लगती ज़मीन पर जे.सी.बी. मशीन के साथ सड़क निर्माण की शुरुआत कर दी गई। इस अवसर पर पहुंचे सीगाल कंपनी के प्रोजैक्ट मैनेजर नरिंदर कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ते गांव मान से ज़ीरो लाइन तक निर्मित किए जाने वाली चार मार्गीय सड़क की लंबाई 3.8 किमी बनती है, जिसके सेंटर में तीन मीटर के डिवाइडर दिए जा रहे हैं। सड़क निर्माण के पहले पड़ाव के तहत जे.सी.बी. मशीनों के साथ खेतों को समतल किए जाने की प्रक्रिया शुरु की गई है और अप्रैल के पहले सप्ताह दौरान सड़क निर्माण के लिए भारी मशीनरी प्रयोग में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत की तरफ से ज़ीरो लाइन तक कंडियाली तार के ऊपर पुल तैयार किए जाने का प्रस्ताव है, जिसका निर्माण का काम जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा। प्रोजैक्ट मैनेजर ने बताया कि यह एक समयबद्ध प्रोजैक्ट है, जिसको गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले समाप्त कर लिया जाएगा। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी प्रेम चंद, अजीतपाल आदि भी उपस्थित थे।