लोकसभा चुनाव को लेकर अंतर्राज्यीय बैठक

खनौरी, 20 मार्च (रमेश गिल): पंजाब तथा हरियाणा की सीमाओं के साथ लगते ज़िलों में आगामी लोक सभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष, निर्विघ्न तथा अमन से करवाने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए आज पंजाब के तीन तथा हरियाणा के दो ज़िलों के सिविल तथा पुलिस अधिकारियों ने खनौरी नहरी विश्राम घर में एक अहम तथा संयुक्त बैठक की। इस अवसर पर लोक सभा चुनावों दौरान भारतीय चुनाव कमिशन की हिदायतों अनुसार आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू करने सहित अन्य अहम मामलों पर भी गंभीर विचार विमर्श किया गया। 
पटियाला के ज़िला चुनाव अधिकारी तथा ज़िलाधीश श्री कुमार अमित के प्रयास से रखी गई इस बैठक का पटियाला के एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू सहित संगरूर के ज़िलाधीश श्री घनश्याम थोरी तथा एस.एस.पी. डा. संदीप कुमार गर्ग, मानसा के ज़िलाधीश श्रीमति अपनीत रियात, एस.एस.पी. स. गुलनीत सिंह खुराना, जींद के ज़िलाधीश डा. आदित्या दहीया तथा फतेहबाद के जिलाधीश श्री धिरेंदरा खड़गटा तथा एस.एस.पी. श्री विजयप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक दौरान दोनों राज्यों के पड़ोसी ज़िला पटियाला, संगरूर, मानसा, जींद तथा फतेहाबाद के अधिकारियों ने लोक सभा चुनाव 2019 दौरान असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने हेतु बेहतर तालमेल कर इन चुनावों को करवाने का प्रण किया वहीं नशाें की तस्करी तथा शराब, गैर कानूनी नकदी के प्रवाह को रोकने के लिए भी संयुक्त रणनीति बनाई। दोनों राज्यों के इन सीनियर अधिकारियों द्वारा जरूरी सूचना का आदान प्रदान किया गया तथा साथ ही दोनों राज्यों को जोड़ते मार्गों पर संयुक्त नाकाबंदी, पैट्रोलिंग तथा औचक नाकाबंदी करने संबंधी भी रणनीति बनाई गई। 
बैठक मौके एस.डी.एम. पातड़ां डा. पालिका अरोड़ा, एस.डी.एम. मूणक, लहरा स. सूबा सिंह, एस.डी.एम. गुहला डा. संजय कुमार, एस.डी.एम. भवानीगढ़ श्री अंकुर महेन्द्रू तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।