किला सारागढ़ी में 21 सिंहों की शहीदी संबंधी ऐतिहासिक बुर्जी की करवाई मुरम्मत

अमृतसर, 20 मार्च (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तान के सूबा खैबर पख्तूनवा के ज़िला हंगू में किला सारागढ़ी में सन 1877 में अंग्रेज़ी शासन द्वारा कबाईली पठानों के साथ युद्ध में लड़ते हुए शहीद होने वाले 21 बहादुर सिख सैनिकों की शूरबीरता की गवाही देती ऐतिहासिक बुर्जी की मुरम्मत करते हुए उस पर शहीदों के नामों वाली नई शिलाएं लगाई गई हैं। हंगू से इस बारे में ‘अजीत समाचार’ के साथ फोन पर बातचीत करते हुए गुरुद्वारा सारागढ़ी सिंह सभी कमेटी के चेयरमैन स. सन्नी सिंह ने बताया कि सारागढ़ी में शहीद होने वाले जिन 21 सिख बहादुर सैनिकों के नाम किले की बुर्जी के चारों ओर उकेरे हुए थे, उनमें से तीन ओर की शिलाएं लुप्त हो चुकी थीं। जिसके बाद हंगू की स्थानीय हिन्दू, सिख, ईसाई व मुस्लिम जगत ने साझा तौर पर प्रयास करके यह सिलें गुरुमुखी व उर्दू में दोबारा बनवा कर लगवा दी हैं। 
उन्होंने बताया कि हंगू की संगत द्वारा उक्त बहादुर सिख सैनिकों की याद में एक पार्क का निर्माण भी शुरू किया गया है। इस अवसर पर जात सिंह व पाठ व अरदास करने के उपरांत सिलें लगाई गईं व पार्क का नींव पत्थर रखा।