टेरीजा द्वारा ब्रेक्जिट की तिथि 30 जून तक बढ़ाने का अनुरोध 


लंदन, 20 मार्च (एजैंसी) : ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं से अनुरोध किया है कि उसे एकीकृत यूरोपीय बाजार व्यवस्था से निकलने के लिए और समय दिया जाए तथा इसे 30 जून तक बढ़ाया जाए। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने अपनी देश की संसद में बुधवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मे ने कहा कि उन्होंने ईयू के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने ईयू संधि के अनुच्छेद 50 के तहत दिए गए समय को 30 जून तक बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है। इस अनुच्छेद के तहत ब्रिटेन को मिली अवधि इस माह के 29 तारीख को खत्म हो रही है।